हरियाणा, अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के परामर्श और शास्त्र एवं शस्त्र वितरण अभियान समिति के राष्ट्रीय प्रभारी पवन शर्मा की अनुशंसा पर युवा नेता जय सिंह को हिन्दू युवक सभा पलवल तहसील अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। पवन शर्मा ने उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान कर उन्हें शुभ कामनाएं दी है।

हिन्दू महासभा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष आर के शर्मा ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि शौर्य दिवस पर जय सिंह ने अपना दायित्व ग्रहण करते हुए पलवल में शौर्य दिवस मनाया। जय सिंह ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प निकट भविष्य में अवश्य पूर्ण होगा।
शास्त्र एवं शस्त्र वितरण अभियान समिति के राष्ट्रीय प्रभारी पवन शर्मा ने इस कार्यक्रम में 5 युवाओं को गीता और पूजा के लिए तलवार भेंट कर उन्हें राष्ट्र रक्षा, धर्म रक्षा और गौ रक्षा का संकल्प दिलवाया।