दिल्ली के स्कूलों में बम विस्फोट की धमकी देने वाला निकला 12वीं का छात्र


न्यूज़ रिपोर्ट

दिल्ली के सैंकड़ों स्कूलों में ईमेल भेजकर बम विस्फोट की धमकी देने वाले मामले को दिल्ली पुलिस ने सुलझा लिया है।

पुलिस ने मामले में 12वीं के एक छात्र को पकड़ा है। नाबालिग छात्र ने करीब 6 बार ईमेल किया है।

छात्र ने न सिर्फ अपने बल्कि अन्य स्कूलों को भी ईमेल भेजा, ताकि किसी को शक न हो। छात्र ने एक बार में 23 स्कूलों को भी ईमेल भेजे थे।

पुलिस छात्र से पूछताछ कर रही है।

परीक्षा के डर से दी धमकी
पुलिस का कहना है कि छात्र ने पूछताछ में बताया कि वह परीक्षा के डर से धमकी दे रहा था, जिससे स्कूल बंद हो रहे थे और छुट्टी कर दी जाती थी।

बताया जा रहा है कि छात्र ने अधिकतर ईमेल परीक्षा तिथियों के आसपास ही किए हैं। छात्र ने एक अलग फर्जी ईमेल बनाई थी।

पुलिस ने स्कूलों को धमकी के साथ उनसे 30,000 डॉलर और अन्य फिरौती मांगने वाली ईमेल से जुड़ी जानकारी नहीं दी
पिछले साल मिली कई धमकियां
पिछले साल दिल्ली में 300 से अधिक स्कूलों को धमकियां मिली। दिसंबर में अकेले 100 स्कूलों को ईमेल से धमकी दी गई।

8 दिसंबर को 44 स्कूलों को ईमेल भेजकर धमकी दी गई और 30,000 अमेरिकी डॉलर मांगे गए थे। इसके बाद 13 दिसंबर को 16 स्कूलों को धमकी मिली। फिर 16 दिसंबर को 20 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

दिल्ली के रोहिणी इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) स्कूल के पास धमाका भी हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *