नरेंद्र मोदी सिर्फ अरबपतियों के लिए काम करते हैं, सड़क से लेके संसद तक बेरोज़गारी, नशाखोरी, अग्निवीर और केंद्र सरकार की नाकामियों के खिलाफ अब सिर्फ़ एक आवाज़ गूंजेगी – “नौकरी दो, जंजीरें नहीं”: उदय भानु चिब। जे

IYC प्रेस विज्ञप्ति:

सिर्फ अडानी-अंबानी से दोस्ती निभाने से देश की सेवा नहीं होती, मोदी जी। अगर सच में देश की भलाई करनी है, तो युवाओं के भविष्य के बारे में सोचिए! हमारी लड़ाई इसी हक के लिए है: उदय भानु चिब।

भारतीय युवा कांग्रेस ने आज देश भर में बढ़ती बेरोजगारी के विरुद्ध आज संसद घेराव किया, “नौकरी दो, जंजीरें नहीं”

नई दिल्ली, 25 मार्च 2025: भारतीय युवा कांग्रेस ने आज राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब जी के नेतृत्व में आज देश भर में बढ़ती बेरोजगारी के विरुद्ध आज विशाल संसद घेराव का आयोजन किया, “नौकरी दो, जंजीरें नहीं”।

इस दौरान हजारों कि संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जंतर मंतर, नई दिल्ली में एकत्रित हुए, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला जी ने, एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव श्री नीरज कुंदन जी ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब जी ने कहा कि अमेरिका से भारतीय नागरिकों को जिस अमानवीय तरीके से भारत भेजा गया है। उनके हाथों में हथकड़ी और पैरों में जंजीर थी। ये बेहद ही शर्मनाक है। ये विश्व पटल पर भारत और भारतीयों का अपमान है। 100 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को हथकड़ी पहनाकर भेजा गया है, पर इस पूरे मामले पर हमेशा की तरह नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार चुप है, आखिर क्यों? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले पर जवाब देना पड़ेगा। इस घटना से भारत के मान-सम्मान को गहरी ठेस पहुंची है, जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब जी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी जल्द से जल्द देश की संसद में भारतीय नागरिकों के अपमान को लेके जवाब दे और बताए कि उन्होंने ये होने कैसे दिया और यह भी बताए कि वो देश के युवाओं की बेरोजगारी को खत्म करने के लिए क्या कर रहे है, आज देश का युवा सड़कों पर जवाब मांगने के लिए उतरे है और सड़क से लेके संसद तक युवा कांग्रेस देश के नागरिकों के हक और सम्मान के लिए इस ही प्रकार से लड़ती रहेगी, जब तक देश के नागरिकों के साथ न्याय नहीं होता तब तक यह संघर्ष इस ही प्रकार जारी रहेगा।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब ने यह भी कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया बजट एक “युवा विरोधी बजट” है। 3.2 करोड़ लोगों को छोड़ देश के बाक़ी 140 करोड़ लोग ठग लिए गए – इस बजट में रोज़गार, महंगाई कम करने, आर्थिक असमानता हटाने के लिए कुछ नहीं है। पूरे बजट को सुनने के बाद यही पता चलता है कि नरेंद्र मोदी और BJP सरकार बिहार के वोटर्स और मध्यमवर्ग को लुभाने की कोशिश में हैं।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब जी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे कमजोर हो रही है। आर्थिक सर्वे में ख़ुद सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार ने इस बात को क़बूल किया है। उन्होंने माना है कि मोदी सरकार आज आर्थिक प्रगति में बाधा बन गई है। सरकार को आर्थिक विकास के रास्ते में नहीं आना चाहिए। तभी भारत के लोग और उद्योग आगे बढ़ेंगे। इस बार भी ऐसी कुछ स्कीम सरकार ने बजट में शामिल की हैं, जिनका बजट बढ़ाना चाहिए था, लेकिन बढ़ाया नहीं गया। इस सरकार की प्राथमिकता न रोजगार है और न ही महंगाई। ये बजट बड़े-बड़े करोड़पति और सरकार के चंद अफसरों के लिए अच्छा है। इस बजट में हमें वो ताकत और संकल्प नहीं दिखाई दे रहा, जो 1991 और 2004 के बजट में था। इस बजट में देश के युवा, गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, छोटे उद्योग सभी को नजरअंदाज किया गया है।

इस दौरान प्रदर्शन में अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब जी के नेतृत्व में जंतर मंतर से संसद भवन के और जा रहे थे और इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग कर रोक दिया और कई साथियों को डिटेन कर लिया।

इस दौरान प्रदर्शन में सभी युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गण, सभी राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य गण और अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

धन्यवाद सहित:
वरुण पांडेय।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी,
भारतीय युवा कांग्रेस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *