29/04/2025
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने अपनी पत्रकारिता से हिन्दू महासभा की नीतियों, उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने में अविस्मरणीय भूमिका निभा रहे पत्रकार जगत की दो बड़ी हस्तियों को हिन्दू पत्रकार रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की है। सम्मानित होने वाले पत्रकारों में जयपुर के डॉक्टर राकेश वशिष्ठ और के मनोज शर्मा है।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों पत्रकार हिन्दू महासभा से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी हैं। मनोज शर्मा हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष और डॉक्टर राकेश वशिष्ठ हिन्दू पत्रकार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे हैं। डॉक्टर राकेश वशिष्ठ राजस्थान प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में स्तंभकार लेखक हैं और अपने स्तंभ लेखन से समाज और राष्ट्र से जुड़ी समस्याओं और समस्याओं के समाधान को प्रस्तुत कर पत्रकार जगत ने मील का पत्थर बन चुके हैं। रक्तदान के माध्यम से मानव जीवन बचाने में उनका योगदान भी शेष समाज के लिए अनुकरणीय है। अब तक वो रक्तदान करने का शतक लगा चुके हैं और रक्तदान करने का यह सिलसिला पूरी जिंदगी जारी रखने का संकल्प धारण कर चुके हैं।

बी एन तिवारी ने बताया कि दोनों पत्रकारों को हिन्दू पत्रकार रत्न वीर सावरकर जयंती के अवसर पर अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की गुरुग्राम बैठक में 26 मई को दिया जाएगा। सम्मान में दोनों पत्रकारों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र, शॉल और तलवार से सम्मानित किया जाएगा। हिन्दू महासभा द्वारा स्थापित हिन्दू पत्रकार रत्न सम्मान अभी तक केवल तीन पत्रकारों पंजाब केसरी दिल्ली संस्करण के वरिष्ठ पत्रकार ( अब दिवंगत ) श्री दिनेश शर्मा , दैनिक सांध्य पहल उत्तर प्रदेश के संपादक संतोष शर्मा और जयपुर के स्वतंत्र पत्रकार एवं अनेकों पत्रकार संगठनों से जुड़े कलम के सिपाही ललित अग्रवाल को ही मिल सका है। अब इस सूची में दो पत्रकारों का नाम और जुड़ जाएगा।

डॉक्टर राकेश वशिष्ठ और मनोज शर्मा ने हिन्दू पत्रकार रत्न सम्मान के लिए उनके नाम का चयन करने पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन उपाध्याय और नरेश सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री पवन शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर भट्ट, राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री केशव चंद्र मल्होत्रा और राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता सहित अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें पत्रकारिता और समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा।