
नई दिल्ली, अखिल भारत हिन्दू महासभा ने सनातन धर्म की रक्षा, सनातन धर्म की मानव कल्याण की विशेषताओं को जन जन तक पहुंचाने और वसुधैव कुटुंबकम् के संदेश से मानव जाति को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सनातन धर्म प्रचारक सभा नामक एक नए प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ निवासी आचार्य सच्चिदानंद पाण्डेय को प्रचारक सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी दी।
बी एन तिवारी के अनुसार हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल सिंह की अनुशंसा पर सनातन धर्म प्रचारक सभा नामक प्रकोष्ठ का गठन करते हुए आचार्य सच्चिदानंद पाण्डेय को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। बी एन तिवारी ने बताया कि नवगठित प्रकोष्ठ के माध्यम से देश भर से एक लाख सनातन धर्म प्रचारकों को जोड़ा जाएगा। सनातन धर्म प्रचारकों को सनातन धर्म विरोधी तत्वों के दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देने, जेहादी ताकतों पर लगाम लगाने, सनातन धर्म का वैश्विक प्रचार करने, हिन्दू महासभा की नीतियों और कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने और जातिमुक्त समरस समाज की स्थापना का उत्तरदायित्व सौंपा जाएगा।

जारी बयान में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल सिंह ने कहा कि आचार्य सच्चिदानंद पाण्डेय एक निर्भीक और धर्मनिष्ठ व्यक्तित्व हैं और लंबे समय से हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास जी महाराज की संस्था हिन्दू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट से जुड़कर सनातन धर्म जन जागरण अभियान चला रहे हैं। उनका हिन्दू महासभा से जुड़ना सनातन धर्म के उत्थान में कालजयी घटना सिद्ध होगी। हिन्दू महासभा में आचार्य सच्चिदानंद पाण्डेय का हार्दिक अभिनंदन है।


आचार्य सच्चिदानंद पाण्डेय ने अपने मनोनयन पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री पवन शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता का आभार प्रकट करते हुए सनातन धर्म की सुरक्षा और प्रचार में अपना सर्वस्व अर्पित करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि वो शीघ्र ही सनातन धर्म प्रचारक सभा की 40 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन और प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति कर पदाधिकारियों की सूची हिन्दू महासभा राष्ट्रीय कार्यसमिति को सौंपेंगे।