हिन्दू महासभा और पुलिस परिवार कल्याण संघ 13 मार्च को जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर 1861 के ब्रिटिश काले कानून समाप्त करने की मांग करेगा – बी एन तिवारी


नई दिल्ली, अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी और पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर पटवा के संयुक्त नेतृत्व में 13 मार्च को दोपहर दो बजे जंतर पर प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शनकारी अपनी मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री को सौंपेंगे।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि जंतर मंतर पर होने वाले प्रदर्शन में हिन्दू महासभा और पुलिस परिवार कल्याण संघ 1861 के ब्रिटिशकालीन काले कानूनों को समाप्त करने और वर्तमान परिप्रेक्ष्य पर आधारित नए एवं सार्थक कानून लागू करने की मांग करेगा। इसके अलावा प्रदर्शनकारी देश भर में पुलिस के आठ घंटे काम करने की समय सीमा निर्धारित करने, पुलिस को साप्ताहिक अवकाश प्रदान करने, पुलिस आयोग का गठन करने, पुलिस को 18 रुपए प्रतिमाह साइकिल भत्ता के स्थान पर 6000 रुपए पेट्रोल भत्ता देने और पुलिसकर्मियों को पूरे देश में एक समान न्यूनतम वेतन 50 हजार रुपए देने की मांग भी की जाएगी। प्रदर्शनकारी हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी मांगों का ज्ञापन देकर मांगों की अनदेखी करने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी देंगे।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल सिंह ने कहा कि पुलिस कर्मियों के हित में उपरोक्त मांगों पर दशकों से समय समय पर आंदोलन अभियान चलाए जाते रहे हैं, किंतु मांगों पर कभी किसी भी सरकार ने गंभीरता से संज्ञान नहीं लिया। हिन्दू महासभा और पुलिस परिवार कल्याण संघ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन देकर पुलिस हित में सार्थक निर्णय लेने का आह्वान करेगी।
हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह राजू पार्चा ने कहा कि प्रदर्शन को सफल बनाने की तैयारियों आरंभ हो चुकी है। सभी प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अपने सभी समर्थकों के साथ 13 मार्च को दोपहर दो बजे जंतर मंतर पर पहुंचने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय संगठन मंत्री पवन शर्मा ने हरियाणा से अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *