IYC प्रेस विज्ञप्ति:
ब्रेकिंग न्यूज़ टुडे ….
रेल मंत्री जो कि रील मंत्री बन चुके है उनका इस्तीफा कब लेंगे PM मोदी?: श्रीनिवास बी वी।
भारतीय युवा कांग्रेस ने आज कंचनजंगा एक्सप्रेस रेल हादसे में मारे गए यात्रियों की याद में कैंडल मार्च का आयोजन किया।
नई दिल्ली, 18 जून 2024: भारतीय युवा कांग्रेस ने आज कंचनजंगा एक्सप्रेस रेल हादसे में मारे गए यात्रियों की याद में कैंडल मार्च का आयोजन किया। रेल दुर्घटना में कई यात्रियों की मृत्यु हुई है जो की अत्यंत पीड़ादायक है। भारतीय युवा कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले, यही कामना है।

इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ रेल हादसा मोदी सरकार की लापरवाही का सबूत है। एक तरफ देश में रेल हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे, वहीं दूसरी तरफ रेल मंत्री सारी जिम्मेदारियों से दूर रेलवे के खोखले PR और रील बनाने में व्यस्त हैं। मोदी सरकार में रेलवे की सुरक्षा के लिए दावे और प्लानिंग तो बहुत की गई, लेकिन उसकी आड़ में नेताओं और अधिकारियों ने सिर्फ मलाई खाई है।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने यह भी कहा कि CAG ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि ‘जिस फंड का इस्तेमाल सुरक्षा के लिए होना था, उससे अधिकारियों के ऐशो-आराम की चीजें खरीदी जा रही थीं। रिपोर्ट में लिखा कि इस फंड का इस्तेमाल गलत तरीके से किया गया।’ इस रिपोर्ट ने मोदी सरकार के उन दावों की पोल खोल दी, जिसमें वह कहती है कि उसने रेलवे का कायाकल्प कर दिया है। दरअसल, मोदी सरकार रेलवे को बर्बाद करने पर तुली है ताकि जल्द से जल्द इसको अपने मित्रों को बेच दिया जाए।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने यह भी कहा कि पिछले 10 साल में 1,117 रेल दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें जान-माल का नुकसान हुआ। यानी हर महीने 11 हादसे हुए। हर 3 दिन में एक हादसा हुआ। इस देश में पहले रेल हादसे की नैतिक जिम्मेदारी ली जाती थी, लेकिन आज हिंदुस्तान का रेल मंत्री ‘रील मंत्री’ बना हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस यह मांग करती है कि भारत सरकार के रेल मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे और केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता को जवाब दे भारतीय रेलवे का कबाड़ा करने के लिए कौन जिम्मेदार है?
इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गण इस कैंडल मार्च में शामिल हुए और इस हादसे में मारे गए यात्रियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान मार्च में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी कोको पाढ़ी, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष रणविजय सिंह लोचव, कार्यकारी अध्यक्ष दिल्ली युवा कांग्रेस शुभम शर्मा समेत अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
धन्यवाद सहित:
वरुण पांडेय।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी,
भारतीय युवा कांग्रेस।
(9354948576).