योगी आदित्यनाथ सरकार की महाकुंभ व्यवस्था पर हिन्दू महासभा ने जमकर प्रशंसा की – बी एन तिवारी


अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 में प्रशासनिक व्यवस्था की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि अब तक 50 करोड़ से अधिक नागरिकों द्वारा अमृत स्नान करना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की उच्च कोटि की प्रशानिक क्षमता को दर्शाता है। उन्होंने कुंभ मेला के इतिहास में 144 वर्ष बाद आए इस विलक्षण महाकुंभ को अब तक का सबसे बड़ा कुंभ मेला और सबसे व्यवस्थित एवं सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था घोषित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वास्तव में प्रशंसा के पात्र हैं।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि कुंभ मेला में मची भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत एकमात्र महाकुंभ की दुखद घटना है। इस दुखद घटना में योगी सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। इसके लिए कुछ असामाजिक तत्व जिम्मेदार हैं, जिन्होंने सनातन विरोधियों की कठपुतली बनकर भगदड़ की दुखद घटना को अंजाम दिया। इस पर योगी सरकार जांच कर रही है। जांच में सत्य उजागर होगा और सभी दोषी विधिसम्मत दंडित होंगे।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल सिंह ने समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और अन्य छद्म धर्मनिरपेक्ष दलों की निंदा करते हुए कहा कि वो योगी आदित्यनाथ सरकार पर कुंभ मेले को लेकर सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए कुंभ मेला की प्रशासनिक व्यवस्था पर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को आईना दिखाते हुए कहा कि सन 2013 में संपन्न कुंभ मेला में समाजवादी पार्टी सरकार ने कुंभ मेला का मुखिया आजम खान नामक एक विधर्मी को बनाकर सनातनी परंपरा को खंडित करने का महापाप किया था। इस महापाप का दंड प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश की सत्ता से बेदखल करके दिया था। समाजवादी पार्टी तब से आज तक सत्ता में वापस आने का शेखचिल्ली का कभी पूरा न होने वाला स्वप्न देख रही है।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद त्रिपाठी , राष्ट्रीय मंत्री डॉक्टर प्रियंका शुक्ला उपाध्याय, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री उपेन्द्र पाल सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी दुष्यंत पचौरी, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष संजय कुमार और प्रदेश संयोजक गोपाल चतुर्वेदी सहित अनेक पदाधिकारियों ने हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने जिस तरह कुंभ मेले की व्यवस्था को निर्देशित किया, उसकी दूसरी मिसाल पूरे विश्व में नहीं मिल सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *