
नई दिल्ली, अखिल भारत हिन्दू महासभा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक वीर सावरकर जयंती 26 मई को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित फाजलपुर बादली गांव में होगी। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी करेंगे। यह जानकारी हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में दी।
बी एन तिवारी ने बैठक के आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का एजेंडा तैयार हो चुका है और देश भर के प्रतिनिधियों को त्वरित डाक द्वारा प्रेषित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैठक में देश भर से लगभग डेढ़ सौ प्रतिनिधियों के गुरुग्राम बैठक में शामिल होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि बैठक में सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक महत्व के अनेक विषयों पर चर्चा होगी और प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।

बी एन तिवारी ने बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता का तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल गुरुग्राम पहुंचा और बैठक स्थल का दौरा कर कार्यकर्ताओं को बैठक की तैयारियों से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। गुरुग्राम जिला कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय पदाधिकारियों का पगड़ी और पुष्पमाला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर हिन्दू प्रबुद्ध सभा के राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र यादव योगी जी भी उपस्थित रहे।
जारी बयान के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने बैठक को सफल बनाने के लिए पांच सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया है। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल सिंह को आयोजन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। राष्ट्रीय प्रचार मंत्री सत्येंद्र झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता, रेवाड़ी जिला अध्यक्ष तिलक राज, हिन्दू प्रबुद्ध सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम थवानी और राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र यादव योगी जी के नाम आयोजन समिति के अन्य मनोनीत सदस्यों में शामिल हैं।
प्रोफेसर यशपाल सिंह ने आयोजन समिति अध्यक्ष मनोनीत होने पर कहा कि देश के विभिन्न प्रांतों से गुरुग्राम बैठक में शामिल होने के लिए आने वाले प्रतिनिधियों के ठहरने और भोजन व्यवस्था के उत्तम प्रबंध के साथ बैठक स्थल को तैयार करने हेतु व्यापक प्रबंध किए जाएंगे।