
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान करने जा रहे 18 श्रद्धालुओं की अकाल मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट करते हुए मृतक श्रद्धालुओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने देश भर से प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं से संयम रखने और जल्दबाजी नहीं करने का आग्रह किया है।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने भी मृतक श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कुछ दिन पूर्व प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ और अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के तार एक दूसरे से जुड़े होने की संभावना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि भगदड़ की दोनों घटनाएं स्वाभाविक न होकर किसी षडयंत्र से प्रेरित प्रतीत होती है। दोनों घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच करवाकर सभी दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश सिंह और हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष सूरज भारद्वाज ने चंबा हिमाचल प्रदेश में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते मृतकों की आत्मा की शांति की कामना की।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल और हिन्दू पत्रकार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राकेश वशिष्ठ ने जोधपुर, हिन्दू पत्रकार सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय उपाध्याय, हिन्दू व्यापारी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश मिश्र ने मुंबई, राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनोज शर्मा ने आगरा, मानवाधिकार सुरक्षा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह झस ने रायपुर, हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री अश्विनी दूबे ने छतरपुर, राष्ट्रीय प्रवक्ता धनंजय पांडे ने अमेठी में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से सभी दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।
