न्यूज़ रिपोर्ट…
ग्रेटर नोएडा, अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने ग्रेटर नोएडा के बिल्डर्स राइज प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी पर नागरिकों के साथ ठगी और धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी ने गाजियाबाद के एन एच 24 स्थित जयपुरिया सनराइज ग्रीन में राइज ऑर्गेनिक घर (फ्लैट) बनाकर बेचने का एक प्रोजेक्ट आरंभ किया। बिहार के बक्सर जिला निवासी चंद्र भूषण कुमार ने 60 हजार रुपए देकर अपने लिए फ्लैट बुक करवाया। फ्लैट की बुकिंग के अनुबंध के अनुसार फ्लैट की कीमत का बीस प्रतिशत रकम चंद्र भूषण कुमार को नगद देना था, जबकि 80 प्रतिशत बैंक से लोन मिलना निर्धारित हुआ था। सन 2017 में एच डी एफ सी बैंक से चंद्र भूषण कुमार का 25 लाख रुपए का लोन पास हो गया। लोन पास होते समय कंस्ट्रक्शन कंपनी, बैंक और चंद्रभूषण के मध्य एक संयुक्त एग्रीमेंट भी तैयार किया गया। निर्धारित मापदंडों के आधार पर फ्लैट की किश्तें राइज प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को प्राप्त होने लगी।

हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि निर्धारित शर्तों के अनुसार बिल्डर को जून 2019 तक फ्लैट बनाकर चंद्रभूषण कुमार को पोजीशन लेटर के साथ फ्लैट देना अनिवार्य था। मार्च 2018 में राइज प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को बैंक से चंद्रभूषण कुमार की किश्त प्राप्त होने के बाद कंपनी ने कंस्ट्रक्शन का काम बंद कर दिया। कंस्ट्रक्शन का काम बंद होने के बाद बैंक ने कंस्ट्रक्शन का काम पुनः आरंभ होने से पहले आगामी किश्तें देने से इंकार कर दिया। रियल स्टेट रेगुलेशन एंड डेवलेपमेंट एक्ट 2016 में भी कंस्ट्रक्शन का कार्य समय पर पूर्ण नहीं होने पर कंस्ट्रक्शन के अनुबंध को एक्सपायर घोषित कर रद्द कर दिया। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने छह महीना बाद पुनः अपने अनुबंध का नवीनीकरण करवाया।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि अनुबंध का नवीनीकरण होने के बाद भी कंस्ट्रक्शन का कार्य पूरा नहीं हुआ तो अनुबंध पुनः रद्द हो गया। इस दौरान कंस्ट्रक्शन कंपनी ने चंद्रभूषण कुमार को किश्तें जमा नहीं होने का नोटिस भेज दिया। चंद्रभूषण नोटिस लेकर बैंक के पास गया तो बैंक ने पोजीशन लेटर मिलने के बाद ही अग्रिम किश्तें जारी करने की बात कही। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने पोजीशन लेटर देने से इंकार करते हुए चंद्रभूषण की फ्लैट की बुकिंग रद्द कर दी। यह चंद्रभूषण के साथ कंस्ट्रक्शन कंपनी की ठगी और धोखाधड़ी का अपराध है।
बी एन तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि चंद्रभूषण अकेला नहीं है, वरन चंद्रभूषण जैसे अनेक व्यक्ति इस ठगी और धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा समय पर कंस्ट्रक्शन का कार्य पूरा नहीं होने का दंड अपने फ्लैट बुक करवाने वालों को दे रही है, जो सरासर अन्याय है। उन्होंने बताया कि हिन्दू महासभा ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के इस अन्याय, ठगी और धोखाधड़ी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित विभिन्न अधिकारियों को कंस्ट्रक्शन कंपनी के विरुद्ध पत्र भेजकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के विरुद्ध उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए चंद्रभूषण कुमार और अन्य सभी को उनके फ्लैट का पोजीशन लेटर दिलवाने और दोषी अधिकारियों को दंडित करने की मांग की है।