IYC Media Update:

बिहार के बेरोजगार युवाओं की आवाज़ को बुलंद करने के लिए “पलायन रोको नौकरी दो यात्रा” की ऐतिहासिक भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरुआत हुई। यह यात्रा बिहार में पलायन की समस्या और बिहार के युवाओं को बिहार में ही नौकरी दिलाने की लड़ाई लड़ेगी। यह सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि बिहार के युवाओं के हक़ और रोजगार की लड़ाई है।

बिहार में न्याय की क्रांति की अब ये शुरुवात है, बिहार कांग्रेस प्रभारी श्री कृष्णा अल्लावरू जी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश प्रसाद सिंह जी, IYC अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब जी, NSUI प्रभारी श्री कन्हैया कुमार जी, NSUI अध्यक्ष श्री वरुण चौधरी जी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में यह यात्रा बिहार के बेरोजगार युवाओं के हक़ और रोज़गार की लड़ाई लड़ने निकली है।

“पलायन रोको नौकरी दो यात्रा” की शुरुआत भितिहरवा गांधी आश्रम से हुई, ध्वजारोहण पश्चात बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह जी को राष्ट्रध्वज सौंपा गया, जिसके बाद ये ऐतिहासिक यात्रा बेरोजगार युवाओं की आवाज बनते हुए पटना की ओर आगे बढ़ रही है। 1917 में महात्मा गांधी जी ने चंपारण के इसी भितिहरवा आश्रम से अपने पहले सत्याग्रह की शुरुआत की थी। आज, उसी ऐतिहासिक आश्रम से एक नई लड़ाई की शुरुआत हो रही है, जो बिहार के युवाओं को बिहार में ही रोजगार दिलाने के लिए लड़ेगी। इस यात्रा की शुरुआत से पहले, सभी नेताओं और यात्रियों ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन भी किया।

बिहार कांग्रेस एवं IYC प्रभारी, श्री कृष्ण अल्लावरू जी ने कहा कि आज जो बिहार की समस्याएं हैं उसपर बात नहीं होती, भर्ती क्यों रुकी हुई हैं? बिहार में रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य को सुधारने की बात नहीं होती है, हम इस यात्रा के माध्यम से जनता की आवाज बनकर सरकार से सवाल पूछने का काम करेंगे।
IYC के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब जी ने कहा कि इस पदयात्रा में उठा हर एक कदम बिहार में पलायन के खिलाफ अंतिम लड़ाई का एलान करेगा, “पलायन रोको नौकरी दो यात्रा” में आगे बढ़ने वाला हर एक कदम बिहार में युवाओं के लिए नौकरी की मांग को बुलंद करेगा। BJP-JDU सरकार की नाकामी ने बिहार को बेरोजगारी और पलायन का गढ़ बना दिया है। हालात ऐसे हैं कि आज बिहार के लाखों युवाओं को रोजगार की तलाश में अपना घर छोड़ना पड़ता है। हमारी मांग है कि बिहार में रोजगार सृजन की ठोस नीतियां बने और युवाओं को उनका हक मिले।
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष श्री अखिलेश प्रसाद सिंह जी ने कहा कि बिहार जो कभी ज्ञान, संस्कृति और सभ्यता का केंद्र था, आज अपने युवाओं के आंसुओं और सपनों के टूटने की गाथा बन गया है। बेरोजगारी और पलायन का यह दर्द अब बिहार की पहचान बन चुका है। पिछले दशकों में सबसे ज्यादा पलायन बिहार से हुआ है। बिहार के नौजवानों में नौकरी के लिए परेशानी सर्वाधिक है।
NSUI प्रभारी श्री कन्हैया कुमार जी ने कहा कि बिहार के युवाओं का सीधा सवाल है रोज़गार कब मिलेगा? बिहार सरकार की नाकामी ने बेरोज़गारी और पलायन को बढ़ावा दिया है। अब युवा चुप नहीं बैठेंगे, आज 16 मार्च से ‘पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा’ की शुरुआत भितिहरवा गांधी आश्रम से पटना तक हुई है और सरकार को अब जवाब देना होगा।
NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वरुण चौधरी जी ने कहा कि पलायन और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ बिहार के युवाओं के हक़ की लड़ाई अब शुरू हो चुकी है। भितिहरवा गांधी आश्रम से राष्ट्रध्वज फहराकर हमने ये संकल्प लिया है कि पलायन और रोज़गार के मुद्दे पर बिहार के हर घर तक पहुँचेंगे। यह सिर्फ़ यात्रा नहीं, बेहतर भविष्य की जंग है।
Best Regards:
IYC Media Department.