
फिल्म और टीवी एक्टर टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक आया है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
11 जनवरी 2025
टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक
जाने-माने फिल्म और टीवा एक्टर टीकू तलसानिया को लेकर खबर आ रही है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है और वो अस्पताल में भर्ती हैं। टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार उनके विश्वसनीय सूत्र ने अभिनेता की तबीयत को लेकर ये बड़ी जानकारी दी है।
बता दें कि टीकू तलसानिया 250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और उन्हें हर बड़े स्टार के साथ काम किया है। वह आमिर खान के साथ ‘अंदाज अपना-अपना’ और शाहरुख खान के साथ ‘देवदास’ फिल्म में काम कर चुके हैं। वो हाल ही में ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में भी नजर आए थे। मगर कुछ समय से उन्हें पसंद का काम नहीं मिल रहा था, जिसे लेकर वह परेशान चल रहे हैं।